सतना : किसान सभा का तहसील कार्यालय में प्रदर्शन

सतना रामपुर बघेलान- मध्य प्रदेश किसान सभा जिला इकाई सतना द्वारा धान विक्रय पंजीयन की तारीख बढ़ाने  व सोयाबीन किसानों के लंबे समय से चल रहे 6000 प्रति कुंटल की मांग के समर्थन में अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बाघेलान में किया गया प्रदर्शन

किसान सभा के जिला महासचिव शिवराम सिंह बड़हरी ने कहा की धान विक्रय पंजीयन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर  15 दिन का समय दिया गया परंतु अभी तक पूरे जिले में मंत्र 20 प्रतिशत किसानों का पंजीयन हो पाया है जबकि अभी कुछ ग्रामों में गिरदावली तक नहीं हो पाई है और विक्रय पंजीयन की तारीख 4 अक्टूबर को समाप्त हो रही है इसलिए मांग है कि विक्रय पंजीयन की तारीख बढ़ाकर कम से कम 20 अक्टूबर की जाए ताकि सभी किसानों का धान विक्रय पंजीयन हो सके एवं मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसान लंबे समय से अपने वाजिब मांग 6000 प्रति कुंटल सोयाबीन खरीदी की मांग को लेकर आंदोलन रत है मध्य प्रदेश किसान सभा सोयाबीन किसानो की मांग का समर्थन करता है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से किसान सभा जिला महासचिव शिवराम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामराज सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला प्रसाद कुशवाहा पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह किसान नेता दयाशंकर द्विवेदी दलप्रताप सिंह इंजी आशुतोष सिंह सुखनंदन सिंह इंद्रगोपाल सिंह राजेंद्र सिंह युवा नेता गौरव शर्मा लोकनाथ पाल पप्पू पांडे पडिया लवकुश सिंह श्यामजीत सिंह राजू आदिवासी संतोष कुशवाहा रामनरेश कुशवाहा इंद्रभान सिंह हर्षपाल सिंह भीम कौशल सिंह वंशराज द्विवेदी सत्यभान सिंह रामभान सिंह श्रीकांत विश्वकर्मा सुरेश सिंह गणेश सिंह पुष्पराज सिंह आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे

Comments